इस्लामाबाद : तालिबान ने सोमवार को पुष्टि की कि अफगानिस्तान में सरकार को अंतिम रूप देने के प्रयासों के बीच पाकिस्तान के खुफिया प्रमुख (Pakistan's intelligence chief) लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (Lt Gen Faiz Hameed) ने मुल्ला अब्दुल गनी बरादर (Mullah Abdul Ghani Baradar) से मुलाकात की है.
इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (Inter-Services Intelligence) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हमीद पिछले हफ्ते एक अघोषित यात्रा पर काबुल गए. इसके साथ ही वह तालिबान द्वारा अगस्त के मध्य में अफगानिस्तान की राजधानी पर कब्जा करने के बाद से काबुल का दौरा करने वाले एकमात्र उच्च पदस्थ विदेशी अधिकारी (high-ranking foreign official) बन गए.
बीबीसी उर्दू की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को काबुल में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद (Taliban spokesman Zabihullah Mujahid ) ने इस बात की पुष्टि की कि आईएसआई प्रमुख ने काबुल की यात्रा के दौरान मुल्ला बरादर से मुलाकात की थी.