काबुल : तालिबान, अफगानिस्तान के दक्षिणी शहर कंधार में 20 बंदियों को रिहा करने की तैयारी में है. समूह के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी. यह रिहाई सरकार के साथ वार्ता से चरमपंथियों के बाहर चले जाने के बाद बड़ी कामयाबी प्रतीत हो रही है.
तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने ट्विटर पर कहा, 'आज काबुल प्रशासन के 20 बंदियों को रिहा किया जाएगा.' साथ ही कहा कि इस समूह को कंधार में रेड क्रॉस के प्रतिनिधियों को सौंपा जाएगा.
इस घोषणा से पहले अफगान सरकार कई तालिबानी कैदियों को बारी-बारी रिहा करती रही है. यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब कुछ वक्त पहले अमेरिका और नाटो बलों के प्रमुख ने अफगानिस्तान में चरमपंथी नेताओं से मुलाकात कर संघर्ष ग्रस्त देश में हिंसा में कमी लाने पर चर्चा की थी.