काबुल : अफगानिस्तान के तालिबान शासकों ने महिलाओं के मंत्रालय की जगह पूर्ण रूप से पुरूष सदस्यों वाले 'गुनाह एवं नैतिक गुण मंत्रालय' का गठन किया है, जिसे इस्लाम को तालिबान की कठोर व्याख्या के साथ से लागू करने की जिम्मेदारी दी गई है.
शनिवार को उठाया गया यह कदम तालिबान के 1990 के दशक के कठोर शासन के दौर में वापस ले जाने की दिशा में एक ताजा घटनाक्रम है.
नये मंत्रालय के अंदर मौजूद तालिबान ने कहा कि उसे इस बारे में जानकारी नहीं है कि महिलाओं के नये मंत्रालय के गठन की क्या कोई योजना है.