काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul, the capital of Afghanistan) के अंतरिम मेयर ने कहा है कि देश के नए तालिबान शासकों (Taliban rulers) ने शहर की कई महिला कर्मचारियों को घर पर ही रहने का आदेश दिया है.
अंतरिम मेयर हमदुल्लाह नामोनी ने पत्रकारों से रविवार को कहा कि केवल उन महिलाओं को काम करने की अनुमति दी गई है, जिनके स्थान पर पुरुष काम नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इनमें डिजाइन और इंजीनियरिंग विभागों में कुशल कामगारों के अलावा महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालयों की देखरेख करने वाली महिलाएं शामिल हैं.
पढ़ें :तालिबान के डर से जगह-जगह छिपने को मजबूर अमेरिकी नागरिक और ग्रीन कार्ड धारक लोग