इस्लामाबाद : दो चरमपंथी सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि तालिबान ने अमेरिका से संक्षिप्त युद्ध विराम की पेशकश की है. इस पहल से अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी के लिए समझौते की खातिर बातचीत बहाल हो सकती है.
अमेरिका हफ्तों से आतंकवादियों को हिंसा में कमी लाने को कह रहा है और यह समझौते के लिए औपचारिक वार्ता फिर से शुरू करने की दिशा में एक शर्त है.
तालिबान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त के साथ एएफपी से कहा कि यह पेशकश सात या 10 दिनों के लिए युद्धविराम को लेकर है.
'इसे अंतिम रूप प्रदान कर दिया गया है और अमेरिकियों को सौंप दिया गया है. इससे समझौते का मार्ग प्रशस्त होगा.'