दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

वरिष्ठ तालिबान नेता ने शांति के लिए जताई प्रतिबद्धता, मॉस्को में अफगान अधिकारियों से वार्ता - Former warlord Atta Muhammad Noor

तालिबान के सह-संस्थापक ने आतंकवादियों के 18 साल के संघर्ष को समाप्त करने की बात कही. उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा जानें...

तालिबान नेता ने कही शांति की बात

By

Published : May 29, 2019, 12:05 AM IST

मॉस्कोः तालिबान के शीर्ष राजनीतिक सलाहकार समेत समूह के वरिष्ठ ओहदेदारों ने मंगलवार को मास्को में अफगानिस्तान की राजनीतिक हस्तियों से मुलाकात की. तालिबान ने कहा है कि वे अफगानिस्तान में शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं.

तालिबान के सह-संस्थापक और नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने कहा कि आतंकवादी 18 साल के संघर्ष को समाप्त करना चाहते हैं. उन्होंने कहा है कि वे विदेशी ताकतों के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद ही समझौते पर दस्तखत करेंगे.

बरादर ने रूस और अफगानिस्तान के बीच कूटनीतिक संबंधों के 100 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित दो दिन के सम्मेलन की शुरूआत में टेलीविजन संदेश में कहा कि तालिबान शांति के लिए वास्तव में प्रतिबद्ध है लेकिन सोचता है कि शांति में अवरोधक बनी ताकतों को पहले हटाया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'अवरोध अफगानिस्तान पर कब्जा है और यह समाप्त होना चाहिए.'

पढ़ेंः 'अफगानिस्तान में अशांति मंजूर है, पर तालिबान शासन बिल्कुल नहीं'

तालिबान के गठन में मुल्ला उमर की मदद करने वाले बरादर को पाकिस्तान की एक जेल से रिहाई के बाद जनवरी में समूह का राजनीतिक प्रमुख नियुक्त किया गया था.

मास्को में मंगलवार को होने वाली बैठक में राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार के वरिष्ठ सदस्यों को एक बार फिर रोका गया जिसे तालिबान अमेरिका समर्थित कठपुतली शासन कहता है।

हालांकि काबुल प्रशासन के उच्च शांति परिषद के प्रमुख को इसमें भाग लेना था.

बैठक में पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और सितंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में गनी को चुनौती देने वाले उम्मीदवार भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details