इस्लामाबाद:अमेरिकी और नाटो बलों की वापसी के बीच अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban Terrorists) ने बदले की कार्रवाई के तहत देश के दक्षिणी हिस्से में एक हास्य कलाकार की हत्या की जिम्मेदारी ली है. सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आए एक वीडियो में हास्य कलाकार (Comedian) नजर मोहम्मद उर्फ खाशा ज्वान को दो लोग थप्पड़ मारते और उन्हें गालियां देते हुए नजर आए. बाद में ज्वान की हत्या कर दी गई.
मुजाहिद ने कहा कि दोनों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर मुकदमा चलेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कंधार प्रांत के निवासी ज्वान अफगान नेशनल पुलिस के सदस्य थे. मुजाहिद ने कहा कि तालिबान के सदस्यों को हास्य कलाकार को गिरफ्तार कर उनकी हत्या करने के बजाय तालिबान की अदालत में पेश करना चाहिए था.
पढ़ें: इमरान खान का बड़ा बयान- तालिबान सैन्य संगठन नहीं, आम नागरिक हैं