दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रम्प के वार्ता रोकने से सर्वाधिक नुकसान अमेरिका झेलेगा: तालिबान - तालिबान ने अपने बयान में ट्रंप पर आरोप लगाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शांति वार्ता से पीछे हटने की घोषणा कर दी. इसके बाद तालिबान ने रविवार को कहा कि इससे सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिका को होगा. हालांकि तालिबान भावी वार्ता के लिए 'द्वार' खुला छोड़ता है. पढ़ें विस्तार से...

तालिबान (सांकेतिक चित्र)

By

Published : Sep 9, 2019, 12:00 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 10:48 PM IST

काबुल: अमेरिका की सबसे लंबी लड़ाई को समाप्त करने पर केंद्रित सालभर से चल रही शांति वार्ता से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पीछे हटने की घोषणा कर दिया है.

इसके बाद तालिबान ने रविवार को कहा कि इससे सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिका को होगा. हालांकि तालिबान भावी वार्ता के लिए 'द्वार' खुला छोड़ता है.

तालिबान की ओर से ट्विटर पर जारी बयान में उसके प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा, 'हम अब भी विश्वास करते हैं कि अमेरिकी पक्ष को यह समझ में आएगा. पिछले 18 सालों से हमारी लड़ाई ने अमेरिकियों को साबित कर दिया है कि जबतक हम उनके कब्जे का पूर्ण समापन नहीं देख लेते तबतक हम संतुष्ट नहीं बैठेंगे.'

बयान में कहा गया है कि तालिबान ने अमेरिका के साथ समझौते को करीब अंतिम रूप दे दिया था. इसके बाद अमेरिका तालिबान से सुरक्षा वादों के एवज में अपने सैनिकों को वापस करना शुरू कर देता.

बयान के अनुसार दोनों इस करार की घोषणा होने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उसी बीच ट्रंप ने शनिवार को घोषणा कर दी कि उन्होंने शांति वार्ता रोक दी है.

ट्रंप ने वार्ता से पीछे हटने की वजह वृहस्पतिवार को काबुल में हुए एक तालिबान हमले को बतायी है, जिसमें एक अमेरिकी सैनिक समेत 12 लोग मारे गये. इस वार्ता में इस सप्ताहांत मैरीलैंड के कैंप डेविड में तालिबान के साथ होने वाली गुप्त बैठक भी शामिल है.

हालांकि, तालिबान ने अपने बयान में ट्रंप द्वारा बतायी गयी वजह को खारिज कर दिया.

पढ़ें- काबुल में तालिबान का हफ्तेभर में दूसरा बड़ा विस्फोट, 10 की मौत

तालिबान ने कहा है कि उनमें न तो अनुभव और न ही धैर्य झलकता है.अमेरिका पर लड़ाई में सैंकड़ों अफगानों की हत्या करने का आरोप लगाया.

बयान में कहा गया है कि ट्रंप के फैसले से सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिकियों को होगा. अमेरिका की साख को क्षति पहुंचेगी तथा उसका शांति विरोधी रुख दुनिया के सामने और स्पष्ट होकर सामने आएगा.

Last Updated : Sep 29, 2019, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details