दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पूर्वी अफगानिस्तान में विस्फोट में नौ बच्चों की मौत: तालिबान - पाकिस्तान से लगी सीमा

पाकिस्तान से लगी सीमा पर पूर्वी अफगानिस्तान में सोमवार को हुए विस्फोट में नौ बच्चों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हैं. यह जानकारी तालिबान द्वारा नियुक्त गर्वनर के आफिस ने एक बयान जारी कर दी.

explosions in eastern afghanistan
पूर्वी अफगानिस्तान में विस्फोट (प्रतीकात्मक फोटो)

By

Published : Jan 10, 2022, 7:48 PM IST

काबुल : पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान से लगी सीमा के पास सोमवार को हुए एक विस्फोट में नौ बच्चों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. तालिबान द्वारा नियुक्त गवर्नर के कार्यालय ने यह जानकारी दी. गवर्नर कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि विस्फोट उस समय हुआ जब पूर्वी नागरहार प्रांत के लालोपर जिले में खाद्य पदार्थ की बिक्री करने वाली एक गाड़ी एक बिना फटे पुराने मोर्टार के गोले से टकरा गई. इस संबंध में अन्य कोई विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं है.

यह प्रांत तालिबान के प्रतिद्वंद्वी इस्लामिक स्टेट समूह का मुख्यालय है जिसने अगस्त के मध्य में तालिबान के देश की सत्ता पर नियंत्रण के बाद से अफगानिस्तान के नए शासकों को निशाना बनाते हुए कई हमले किए हैं. हालांकि, आईएस 2014 से अफगानिस्तान में सक्रिय है और उसने दर्जनों भयानक हमले किए हैं. ये हमले अक्सर देश के अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों को निशाना बनाकर किए गए हैं.

ये भी पढ़ें - Kazakhstan unrest : अब तक 164 लोगों की मौत, 1300 सुरक्षा अधिकारी घायल

अफगानिस्तान उन देशों में शामिल है जहां दशकों के युद्ध और संघर्ष के बाद सबसे अधिक बिना फटी बारूदी सुरंग और गोले हैं. जब इन गोलों में विस्फोट होता है, तो अक्सर बच्चे हताहत होते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details