काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. वहीं, तालिबान को टक्कर दे रहे पंजशीर प्रांत को भी आखिरकार हार का सामना करना पड़ा है. ताजा जानकारी के मुताबिक पंजशीर पर भी तालिबान का कब्जा हो गया है.
तालिबान ने कब्जे का दावा करते हुए कहा कि पंजशीर पर कब्जा हो गया है. इसके साथ-साथ पंजशीर में तालिबान का झंडा भी लगा दिया गया है. इससे इतर तालिबान लड़ाके प्रांत के गवर्नर ऑफिस के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं.
वहीं, तालिबान की तरफ से एक दावा और किया गया है. कहा गया है कि उन्होंने रजिस्टेंस फोर्स (नॉर्दन अलायंस) के चीफ कमांडर सालेह मोहम्मद को भी मार दिया है. तालिबान की तरफ से प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत को भी पूरी तरह जीत लिया गया है. बता दें कि पंजशीर आखिरी प्रांत था जिसपर तालिबान का कब्जा नहीं था. इससे पहले 15 अगस्त को काबुल पर जीत के साथ तालिबान ने पूरे अफगान पर कब्जा जमा लिया था.