दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तालिबान का पंजशीर पर कब्जे का दावा, लहराया अपना झंडा, नॉर्दन अलायंस के चीफ कमांडर की भी मौत

अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत (panjshir valley) पर भी तालिबान ने कब्जे का दावा किया है. इसके साथ-साथ नॉर्दन अलायंस के चीफ कमांडर सालेह मोहम्मद भी मारे गए हैं.

तालिबान का पंजशीर पर कब्जे का दावा
तालिबान का पंजशीर पर कब्जे का दावा

By

Published : Sep 6, 2021, 11:33 AM IST

काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. वहीं, तालिबान को टक्कर दे रहे पंजशीर प्रांत को भी आखिरकार हार का सामना करना पड़ा है. ताजा जानकारी के मुताबिक पंजशीर पर भी तालिबान का कब्जा हो गया है.

तालिबान ने कब्जे का दावा करते हुए कहा कि पंजशीर पर कब्जा हो गया है. इसके साथ-साथ पंजशीर में तालिबान का झंडा भी लगा दिया गया है. इससे इतर तालिबान लड़ाके प्रांत के गवर्नर ऑफिस के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं.

वहीं, तालिबान की तरफ से एक दावा और किया गया है. कहा गया है कि उन्होंने रजिस्टेंस फोर्स (नॉर्दन अलायंस) के चीफ कमांडर सालेह मोहम्मद को भी मार दिया है. तालिबान की तरफ से प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत को भी पूरी तरह जीत लिया गया है. बता दें कि पंजशीर आखिरी प्रांत था जिसपर तालिबान का कब्जा नहीं था. इससे पहले 15 अगस्त को काबुल पर जीत के साथ तालिबान ने पूरे अफगान पर कब्जा जमा लिया था.

पढ़ें:तालिबान से जंग में NRF प्रवक्ता फहीम दश्ती की मौत

तालिबान के आगे कमजोर पड़ा पंजशीर

रविवार रात से ही पंजशीर के लड़ाके कमजोर दिखने लगे थे. रेजिस्टेंस फ्रंट के प्रवक्ता और घाटी में तालिबान से लोहा ले रहे अहमद मसूद के करीबी फहीम दश्ती की भी रविवार को मौत हो गई थी. यह जानकारी भी सामने आई थी कि अफगान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह फिलहाल अज्ञात स्थान पर सुरक्षित हैं. वहीं असद महमूद पिछले तीन दिनों से ताजिकिस्तान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details