काबुलः अफगानिस्तान में लगातार तीसरे दिन बम धमाका हुआ. यह हमला गुरुवार को देश के दक्षिणी हिस्से में हुआ है. तालिबान ने एक अस्पताल को कार बम के जरिए उड़ा दिया. इस विस्फोट में 20 लोग मारे गए है औरक 90 लोग घायल हो गए है. वहीं, पूर्वी हिस्से में एक ड्रोन हमले में नौ अन्य मारे गये.
गौरतलब है कि हिंसा में बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तालिबान के साथ बातचीत रद्द कर दी है. देश में राष्ट्रपति चुनाव भी होने वाले हैं.
आतंकवादियों ने इस महीने की शुरूआत में ट्रंप द्वारा बातचीत को खत्म किये जाने के बाद लगातार लड़ाई की बात कही थी.
उन्होंने 28 सितंबर को होने वाले चुनाव में नुकसान पहुंचाने की भी बात कही थी. अफगानिस्तान में 2001 में कट्टरपंथी इस्लामी समूह के सत्ता से बाहर होने के बाद से यह चौथे राष्ट्रपति चुनाव हैं.