काबुल/नई दिल्ली:अफगानिस्तान में सरकारी बलों और तालिबान (Taliban) के बीच लड़ाई जारी है. फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जून में तालिबान ने सरकारी बलों के 700 ट्रकों और बख्तरबंद गाड़ियों पर अपना कब्जा जमा लिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई कुछ तस्वीरों की जांच की गई थी. आंकड़ों से पता लगा है कि अफगानिस्तान के कई जिलों में तालिबान के दबाव में आकर अफगानिस्तानी सेना पीछे हट गई है.
ओपन सोर्स इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट से प्राप्त आंकड़ों को स्टिजन मित्जर और जोस्ट ओलीमंस द्वारा ओरिक्स ब्लॉग में प्रकाशित किया गया था. ब्लांग को पहले 2020 के नागोर्नो-काराबाख संघर्ष में उपकरणों के नुकसान पर विस्तृत ओपन-सोर्स जांच के रुप में प्रचारित किया गया. जिसके बाद इसमें तालिबान द्वारा ऑनलाइन पोस्ट की गई सैंकड़ों तस्वीरों को शामिल किया गया है, जिसमें कब्जा किए गए अफगान सेना के उपकरण दिखाई दे रहे हैं. बतौर अध्ययन, 30 जून की शाम तक 715 हल्के वाहनों को तालिबान द्वारा कब्जाने के सबूत मिले हैं और 65 अन्य वाहन नष्ट हो गए हैं.