दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तालिबान ने एक और प्रमुख शहर पर किया कब्जा, काबुल के नजदीक पहुंचा - Taliban

तालिबान ने उत्तरी अफगानिस्तान में एक बड़े शहर मजार-ए-शरीफ पर कब्जा कर लिया है, जो अफगान सरकार के लिए एक बड़ा झटका है. साथ ही, अमेरिका के अपने सैनिकों को इस युद्धग्रस्त देश से वापस बुलाने की प्रक्रिया पूरी करने से पहले ही तालिबान राजधानी काबुल के नजदीक पहुंच गया है.

तालिबान
तालिबान

By

Published : Aug 15, 2021, 12:58 AM IST

Updated : Aug 15, 2021, 3:52 AM IST

काबुल :अफगानिस्तान के चौथे सबसे बड़े शहर मजार-ए-शरीफ पर शनिवार को चौतरफा हमलों के बाद तालिबान का कब्जा हो गया. एक सांसद ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही, तालिबान का पूरे उत्तरी अफगानिस्तान पर कब्जा हो गया और अब सिर्फ मध्य और पूर्वी हिस्से ही पश्चिमी देश समर्थित सरकार के नियंत्रण में रह गये हैं.

बल्ख के सांसद अबास इब्राहिमज़ादा ने कहा कि प्रांत की राष्ट्रीय सेना के कोर ने पहले आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद सरकार समर्थक मिलिशिया और अन्य बलों ने मनोबल खो दिया और हार मान ली. उन्होंने कहा कि हजारों लड़ाकों का नेतृत्व करने वाले अब्दुल राशिद और अता मोहम्मद नूर प्रांत से भाग गये हैं और उनका कोई अता-पता नहीं है.

अफगानिस्तान के एक सांसद ने कहा कि तालिबान ने बिना लड़ाई के मध्य दाइकुंदी प्रांत पर कब्जा कर लिया है. प्रांतीय सांसद सैयद मोहम्मद दाऊद नसीरी ने कहा कि राजधानी निली में सभी प्रांतीय प्रतिष्ठानों पर विद्रोहियों का कब्जा होने से पहले केवल दो बार गोलीबारी की आवाज सुनी गई.

तालिबान ने हाल के दिनों में बहुत आगे बढ़ा है. उसने हेरात और कंधार पर कब्जा कर लिया, जो देश के क्रमश: दूसरे और तीसरे सबसे बड़े शहर हैं. उसका अब 34 प्रांतों में करीब 24 पर कब्जा है. तालिबान ने पाकिस्तान की सीमा से लगे छोटे से प्रांत कुनार पर बिना किसी लड़ाई के कब्जा कर लिया. क्षेत्र के एक सांसद नेमतुल्लाह करयब ने यह जानकारी दी.

बाद में लड़ाकों ने बगैर लड़ाई के ही लगमान प्रांत की राजधानी मिहतेरलम पर कब्जा कर लिया. प्रांत के सांसद जेफोन सफी ने यह जानकारी दी.

तालिबान ने उत्तरी फरयाब प्रांत की राजधानी मैमाना पर भी कब्जा कर लिया है. प्रांत की एक सांसद फौजिया रऊफी ने यह जानकारी दी. तालिबान ने एक महीने से मैमाना का घेरा डाल रखा था और तालिबान आतंकी कुछ दिन पहले शहर में घुसे थे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने विरोध किया लेकिन आखिरकार शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया.

काबुल से मात्र 11 किलोमीटर दूर तालिबान
इससे पहले, लोगार से सांसद होमा अहमदी ने शनिवार को बताया कि तालिबान ने पूरे लोगार पर कब्जा कर लिया है और प्रांतीय अधिकारियों को हिरासत में ले लिया. उन्होंने बताया कि तालिबान काबुल के दक्षिण में मात्र 11 किलोमीटर दूर चार असयाब जिले तक पहुंच गया है.

बाद में, विद्रोहियों ने काबुल के उत्तर-पूर्व में लगमान प्रांत की राजधानी मिहतरलाम पर बिना किसी लड़ाई के कब्जा कर लिया. प्रांत के एक सांसद ज़ेफ़ोन सफ़ी ने यह जानकारी दी.

आतंकवादियों ने पाकिस्तान की सीमा से लगे पक्तिया की राजधानी पर भी कब्जा कर लिया. यह जानकारी प्रांत से सांसद खालिद असद ने दी. पक्तिका प्रांत के एक सांसद सैयद हुसैन गरदेजी ने कहा कि तालिबान ने स्थानीय राजधानी गरदेज के अधिकतर हिस्सों पर कब्जा कर लिया है, लेकिन सरकारी बलों के साथ लड़ाई जारी है. तालिबान ने कहा कि शहर पर उनका कब्जा हो गया है.

इस बीच, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा है कि वह 20 वर्षों की उपलब्धियों को बेकार नहीं जाने देंगे. उन्होंने कहा कि तालिबान के हमले के बीच विचार-विमर्श जारी है. उन्होंने शनिवार को टेलीविजन के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित किया. हाल के दिनों में तालिबान द्वारा प्रमुख क्षेत्रों पर कब्जा जमाए जाने के बाद से यह उनकी पहली सार्वजनिक टिप्पणी है.

यह भी पढ़ें- दूतावास कर्मियों को आपात स्थिति से निकालने के लिए अमेरिकी मरीन काबुल पहुंचा

गनी ने कहा, हमने सरकार के अनुभवी नेताओं, समुदाय के विभिन्न स्तरों के प्रतिनिधियों और हमारे अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया है. उन्होंने विस्तार से जानकारी नहीं दी, लेकिन कहा, जल्द ही आपको इसके परिणाम के बारे में बताया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 15, 2021, 3:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details