दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तालिबान ने एक दिन में 24 अफगान प्रांतों पर किए हमले - अफगान लोगों की आकांक्षा

तालिबान के हमलों का ब्योरा देते हुए अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा बल (एएनडीएसएफ) देश के खिलाफ किसी भी खतरे का जवाब देने के लिए तैयार है.

तालिबान ने एक दिन में 24 अफगान प्रांतों पर किए हमले
तालिबान ने एक दिन में 24 अफगान प्रांतों पर किए हमले

By

Published : Sep 28, 2020, 5:31 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि तालिबान ने पिछले 24 घंटों में देश के 24 प्रांतों में हमले किए हैं. टोलो न्यूज ने बताया, इन प्रांतों में नंगरहार, कुनार, लगमन, नूरिस्तान, कपिसा, मैदान वर्दक, गजनी, लोगर, पक्तिया, पक्तिका, खोस्त, कंधार, जाबुल, हेरात, फराह, बादगी, घोर, फरीब, सर-ए-पुल, बल्ख, हेलमंद, कुंडुज, बदख्शां और बागलान शामिल हैं.

मंत्रालय के उप-प्रवक्ता फवाद अमन ने रविवार को कहा, 'शांति प्रक्रिया और अफगान लोगों की आकांक्षा की अवहेलना करते हुए तालिबान ने हिंसा के ऊंचे स्तर को दर्शाया है. वे हर दिन अफगान लोगों और सुरक्षा बलों पर हमले कर रहे हैं.'

बयान में मंत्रालय ने आगे कहा कि अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा बल (एएनडीएसएफ) देश के खिलाफ किसी भी खतरे का जवाब देने के लिए तैयार है. लेकिन इसके साथ ही बयान में युद्ध को रोकने और शांति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए तालिबान के आह्वान को दोहराया है.

पढ़ें :जानिए ऐतिहासिक तालिबान-अफगान वार्ता के बारे में

हालांकि, तालिबान की वार्ता टीम के एक सदस्य ने कहा कि अफगान सरकार देश में विदेशी ताकतों को बनाए रखने के लिए उच्च स्तर की हिंसा की रिपोर्ट कर रही है.

बता दें कि ये हमले तब हो रहे हैं जब दोहा में हुए शांति समझौते के जरिए संघर्ष को समाप्त करने के प्रयास हो रहे हैं. दोहा में हुई वार्ता को कई लोग अफगानिस्तान में संघर्ष के 40 वर्षों को समाप्त करने के लिए एक ऐतिहासिक अवसर मानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details