दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तालिबान का अफगान सेना पर हमला, 20 सैनिकों की मौत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आह्वान करने के कुछ घंटे बाद तालिबान ने अफगान सेना पर हमला किया है. इस हमले में सेना और पुलिस के 20 सैनिकों की मौत हो गई है.

तालिबान
तालिबान

By

Published : Mar 4, 2020, 1:04 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 3:08 PM IST

काबुल : काबुल : तालिबान द्वारा रात में किए गए हमलों में अफगान सेना और पुलिस के कम से कम 20 कर्मियों की मौत हो गई है. तालिबान के हमले में अफगान राष्ट्रीय पुलिस के कम से कम 6 अधिकारी मारे गए. वहीं अन्य आठ अधिकारी घायल हो गए हैं. सरकारी अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

इससे कुछ घंटे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उनकी बागियों के राजनीतिक प्रमुख से 'बहुत अच्छी' बातचीत हुई है.

प्रांतीय काउंसिल के सदस्य सैफुल्लाह अमीरी ने बताया, 'तालिबान के लड़ाकों ने कल रात कुंदुज जिले के इमाम साहिब जिले में सेना की कम से कम तीन चौकियों पर हमला किया. इसमें कम से कम 10 सैनिकों और चार पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है.'

विद्रोहियों ने मंगलवार रात मध्य उरूजगन में भी पुलिस पर हमला कर दिया.

अफगानिस्तान के सैन्य अड्डों पर तालिबान के हमले, शांति वार्ता पर खतरे के बादल

गवर्नर के प्रवक्ता जेरगई इबादी ने कहा कि हमले में छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और सात अन्य जख्मी हो गए.

Last Updated : Mar 4, 2020, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details