काबुल : काबुल : तालिबान द्वारा रात में किए गए हमलों में अफगान सेना और पुलिस के कम से कम 20 कर्मियों की मौत हो गई है. तालिबान के हमले में अफगान राष्ट्रीय पुलिस के कम से कम 6 अधिकारी मारे गए. वहीं अन्य आठ अधिकारी घायल हो गए हैं. सरकारी अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
इससे कुछ घंटे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उनकी बागियों के राजनीतिक प्रमुख से 'बहुत अच्छी' बातचीत हुई है.
प्रांतीय काउंसिल के सदस्य सैफुल्लाह अमीरी ने बताया, 'तालिबान के लड़ाकों ने कल रात कुंदुज जिले के इमाम साहिब जिले में सेना की कम से कम तीन चौकियों पर हमला किया. इसमें कम से कम 10 सैनिकों और चार पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है.'