काबुल : अमेरिका के साथ पिछले महीने शांति समझौता होने के बावजूद तालिबान ने पिछले 24 घंटों में दस प्रांतों में अफगान सेना के खिलाफ 95 हमले किए हैं. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
टोलो न्यूज के मुताबिक, मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कपिसा, लगमान, कुनर, बल्ख, हेलमंद, फरयाब, बदख्शां, कुंदुज, वरदक और लोगर में रॉकेट से हमला, गोलाबारी और सड़क किनारे बम विस्फोट जैसी घटनाएं हुई हैं.
पिछले सप्ताह, कार्यवाहक रक्षा मंत्री असदुल्लाह खालिद ने तालिबान के हमले बढ़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए चेतावनी दी थी कि 14 मार्च के बाद अफगान सेना रक्षात्मक मोड में नहीं रहेगी.