काबुल : कतर में अफगान सरकार के प्रतिनिधियों और विद्रोहियों के बीच वार्ता जारी रहने के बावजूद अफगानिस्तान में तालिबान के हमलों एवं हिंसा में दर्जनों लोगों की मौत हुई है. रक्षा मंत्रालय के एक बयान में बताया गया है कि सोमवार को देर रात कुंदुज प्रांत में चौकियों पर तालिबान के हमले में चार सैनिक शहीद हो गए.
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 15 तालिबान लड़ाके भी मारे गए और 12 अन्य घायल हुए.
इस ब्योरे का स्वतंत्र रूप से पुष्टि कर पाना संभव नहीं हैं क्योंकि कुंदुज में पत्रकारों को जाने की अनुमति नहीं है तथा इस प्रांत के ग्रामीण क्षेत्रों में तालिबान का दबदबा है.
हालांकि, प्रांतीय परिषद के सदस्य गुलाम रबानी ने बड़ी संख्या में हताहत होने की बात कही. उनके अनुसार, दष्ट-ए-आरची जिले में अलग अलग हमलों में तालिबान के हाथों कम से कम 25 सुरक्षाकर्मी मारे गए.