काबुल : अफगानिस्तान में बगलान की राजधानी पुल ए खुमरी में तालिबान ने हमला कर दिया है. इस हमले में कम से कम सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए हैं.
अफगानिस्तान : तालिबान हमले में 7 पुलिसकर्मियों की मौत, पांच घायल - taliban attack
अफगानिस्तान में बगलान की राजधानी पुल ए खुमरी में तालिबान ने हमला कर दिया है. इस हमले में कम से कम सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए हैं.
![अफगानिस्तान : तालिबान हमले में 7 पुलिसकर्मियों की मौत, पांच घायल Taliban attack on military base in Pul-e-Khumri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7664177-thumbnail-3x2-tailban.jpg)
तालिबान हमला
एक रक्षा सूत्र ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि तालिबानी सदस्य भी इस हमले में हताहत हुए हैं.
(अपडेट जारी है)
Last Updated : Jun 18, 2020, 11:04 AM IST