दिल्ली

delhi

By

Published : Dec 29, 2019, 8:05 PM IST

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान : तालिबान के हमले में 17 मिलिशिया लड़ाकों की मौत

तालिबान ने स्थानीय मिलिशिया कमांडर को निशाना बनाने के लिए एक हमला किया. इसमें 17 लड़ाकों की मौत हो गई है. बता दें कि स्थानीय मिलिशिया रक्षा या गृह मंत्रालयों के लिए काम करता है. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
तालिबान ( सौं. ट्विटर)

काबुल : उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में कम से कम 17 स्थानीय लड़ाकों की मौत हो गई.

तखार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता जवाद हजरी ने रविवार को बताया कि यह हमला स्थानीय मिलिशिया कमांडर को निशाना बनाने के लिए किया गया था. यह हमला शनिवार देर शाम हुआ था.

स्थानीय अफगान मिलिशिया आम तौर पर दूर दराज के इलाकों में काम करते हैं और रक्षा या गृह मंत्रालयों के तहत आते हैं.

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने हमले की जिम्मेदारी ली.

यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब तालिबान के अधिकारियों के अनुसार देशभर में अस्थायी संघर्ष विराम लागू करने पर विचार चल रहा है. प्रस्तावित संघर्ष विराम हफ्तेभर से 10 दिन तक का हो सकता है.

पढ़ें : अफगान सेना ने 24 घंटे में 109 आतंकियों को किया ढेर

तालिबान के अधिकारियों ने बताया कि संघर्ष विराम के समय अमेरिका के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं. तालिबान की शूरा या सत्तारूढ़ परिषद अमेरिका की ओर से दिए संषर्घ विराम के प्रस्ताव को मानने या नहीं मानने पर चर्चा कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details