काबुल : तालिबान ने उत्तरी अफगानिस्तान में सरकार समर्थित मिलिशिया के परिसर पर हमला किया, जिसमें अफगान सुरक्षा बलों के 14 सदस्यों की मौत हो गई. एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी.
तालिबान ने इस हमले की फौरन जिम्मेदारी भी ले ली.
इस हमले से कुछ घंटे पहले तालिबान ने बताया था कि उनके काउंसिल के नेताओं के बीच अस्थायी देशव्यापी संघर्ष विराम पर सहमति बनी है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि संघर्ष विराम कब से प्रभावी होगा.
गवर्नर के प्रवक्ता अब्दुल मारूफ अजेर ने बताया कि जौजजान प्रांत में हुए हमले में मारे गए 14 लोगों में से 13 सरकार समर्थित मिलिशिया के सदस्य थे और एक पुलिसकर्मी था.