काबुल : अफगानिस्तान में एक तालिबानी हमले में कम से कम 16 सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक खान अबाद जिले में एक सुरक्षा चौकी पर तालिबानी हमला हुआ है. वहां की स्थानीय मीडिया ने बताया है कि कुंडुज प्रोविंशियल काउंसिल के सदस्य ने बताया है कि तालिबान के कथित हमले में 16 आतंकी घायल हुए हैं, जबकि दो घायल हुए हैं. हालांकि, तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात की बताई जा रही है.
अफगानिस्तान में तालिबानी हमला, 16 सुरक्षाकर्मियों की मौत, 2 घायल - undefined
अफगानिस्तान में तालिबानी हमले में 16 सुरक्षाकर्मी मारे गए. घटना अफगानिस्तान के कुंडुज प्रांत में हुई है.
![अफगानिस्तान में तालिबानी हमला, 16 सुरक्षाकर्मियों की मौत, 2 घायल Taliban attack in Afghanistan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10507086-thumbnail-3x2-i.jpg)
इस घटना की पृष्ठभूमि में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले का भी जिक्र किया जा रहा है. इस फैसले के तहत ट्रंप ने अफगानिस्तान से सुरक्षाबलों की वापसी का एलान किया था. इसकी डेडलाइन मई, 2021 में पूरी होने वाली है. वर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि वे ट्रंप के फैसले की समीक्षा करेंगे. तालिबान संघर्षविराम के लिए तैयार नहीं हो रहा है.
मीडिया रपटों के मुताबिक अफगान शांति प्रक्रिया को लेकर अमेरिका ने शर्त रखी है कि तालिबान चरमपंथी समूह से कोई संबंध नहीं रखेगा, संघर्षविराम पर राजी होंगे और अफगानिस्तान के साथ मिलकर समावेशी सरकार का गठन करेंगे.