काबुल : तालिबान नीत अफगानिस्तान सरकार ने अमेरिका से कहा है कि उसकी नौ अरब डॉलर से अधिक की संपत्तियों को छोड़ा जाए और उसके बैंकों पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए. तालिबान सरकार ने यहां कड़ाके की सर्दियां शुरू होने से पहले लोगों के सामने आ रहीं कठिनाइयों का हवाला दिया है.
अमेरिका ने अगस्त महीने में संघर्ष प्रभावित देश में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद अफगान सेंट्रल बैंक की नौ अरब डॉलर से अधिक की संपत्तियों पर रोक लगा दी थी.
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने अमेरिकी संसद को लिखे पत्र में कहा कि अफगानिस्तान की संपत्तियों पर रोक लगाकर किसी समस्या का हल नहीं निकल सकता.