दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने अमेरिका से अनुरोध किया, उसकी संपत्तियों को छोड़ा जाए - Taliban

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने अमेरिका से कहा है कि उसकी नौ अरब डॉलर से अधिक की संपत्तियों को छोड़ा जाए. इस संबंध में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने अमेरिकी संसद को पत्र लिखा है.

अफगानिस्तान
अफगानिस्तान

By

Published : Nov 18, 2021, 6:36 AM IST

Updated : Nov 19, 2021, 8:34 AM IST

काबुल : तालिबान नीत अफगानिस्तान सरकार ने अमेरिका से कहा है कि उसकी नौ अरब डॉलर से अधिक की संपत्तियों को छोड़ा जाए और उसके बैंकों पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए. तालिबान सरकार ने यहां कड़ाके की सर्दियां शुरू होने से पहले लोगों के सामने आ रहीं कठिनाइयों का हवाला दिया है.

अमेरिका ने अगस्त महीने में संघर्ष प्रभावित देश में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद अफगान सेंट्रल बैंक की नौ अरब डॉलर से अधिक की संपत्तियों पर रोक लगा दी थी.

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने अमेरिकी संसद को लिखे पत्र में कहा कि अफगानिस्तान की संपत्तियों पर रोक लगाकर किसी समस्या का हल नहीं निकल सकता.

ये भी पढ़ें - अफगानिस्तान को मानवीय सहायता उपलब्ध कराएगा अमेरिका : तालिबान

पत्र के अनुसार, 'बड़ी हैरानी की बात है कि नयी सरकार की घोषणा के साथ अमेरिका के प्रशासन ने हमारी सेंट्रल बैंक की संपत्तियों पर पाबंदियां लगा दीं. यह हमारी अपेक्षाओं और दोहा समझौते के भी खिलाफ है.'

अमेरिका और तालिबान ने पिछले साल फरवरी में दोहा समझौते पर दस्तखत किये थे ताकि अफगानिस्तान के युद्ध को समाप्त किया जा सके.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 19, 2021, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details