काबुल : तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी के उत्तरी हिस्से से इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके हथियार और कुछ कागजात जब्त किए हैं. तालिबान के मुख्य प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी.
प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि यह अभियान विशेष बल की इकाई द्वारा मंगलवार रात को काबुल प्रांत में पगहम जिले के पशाई इलाके में चलाया गया. हालांकि, प्रवक्ता ने कोई अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं की.
अफगानिस्तान में तालिबान और आईएस में बढ़ती प्रतिद्वंद्विता के बीच गिरफ्तारी की यह जानकारी सामने आई है. अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद से आईएस ने हमले तेज कर दिए हैं.