हेरात (अफगानिस्तान): पश्चिमी अफगान प्रांत हेरात (western Afghan province of Herat) में तालिबान लड़ाकों (Taliban fighters) और हथियारबंद लोगों के एक समूह के बीच झड़प हुई. हिंसक झड़प में एक दर्जन से अधिक लोग मारे गए हैं. समाचार एजेंसी स्पूतनिक ने एक स्थानीय अस्पताल के हवाले से यह जानकारी दी है.
स्पूतनिक ने सूत्र के हवाले से कहा कि सात बच्चों, तीन महिलाओं और सात पुरुषों सहित 17 लोगों के शवों को हेरात प्रांत के एक अस्पताल में ले जाया गया. सभी की मौत गोली लगने से हुई.
अफगान अधिकारियों के अनुसार, तालिबान ने अपहरण में शामिल स्थानीय अपराधियों के खिलाफ रविवार को हेरात में एक विशेष अभियान चलाया गया था. इस दौरान कम से कम तीन अपराधी मारे गए.