दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में पूर्व राष्ट्रपति के बेटे का अपहरण - अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति के बेट का अपहरण

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते एक हफ्ते में विद्रोही 10 प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा कर चुके हैं. इस बीच तालिबान ने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति के बेटे का अपहरण कर लिया है.

तालिबान
तालिबान

By

Published : Aug 12, 2021, 2:52 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 3:10 PM IST

काबुल : इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान ने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति के बेटे का अपहरण कर लिया है.

इससे पहले अफगानिस्तान के दो अधिकारियों और तालिबान संगठन की ओर से कहा गया कि उग्रवादियों ने प्रांतीय राजधानी गजनी पर कब्जा कर लिया है.

बीते एक हफ्ते में विद्रोही 10 प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा कर चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्र में लड़ाई अब भी चल रही है. तालिबान वहां अपने झंडे फहरा रहे हैं और कई घंटों तक चले भारी संघर्ष के बाद अब शहर में शांति है.

यह भी पढ़ें- दक्षिणी अफगानिस्तान में पुलिस मुख्यालय पर तालिबान का कब्जा

हालांकि काबुल में अफगान केंद्रीय सरकार और सुरक्षा बलों ने गजनी पर तालिबान के कब्जे के बात अभी स्वीकार नहीं की है. गजनी, काबुल के दक्षिणपश्चिम में 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

यह भी पढ़ें-तालिबान के हमलों के बीच राष्ट्रपति अशरफ गनी ने सेना प्रमुख को बदला

Last Updated : Aug 12, 2021, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details