दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ताइवान : प्रतिबंधों के साथ ड्रैगन बोट रेस का आयोजन - ड्रैगन बोट रेस का आयोजन

कोरोना महामारी के बीच ताइवान ने अपनी राजधानी में वार्षिक पारंपरिक ड्रैगन बोट रेस का आयोजन किया. ताइपे की ड्रैगन बोट्स डजिया रिवरसाइड पार्क में प्रतिस्पर्धा करती हैं, जिसमें लगभग 80 टीमों ने चिलचिलाती धूप में हिस्सा लिया.

ड्रैगन बोट रेस का आयोजन
ड्रैगन बोट रेस का आयोजन

By

Published : Jun 26, 2020, 4:19 PM IST

ताइपे : ताइवान कोरोना महामारी के बीच भी नौका दौड़ आयोजित करने वाले कुछ देशों में से एक बन गया है. पिछले दो महीने में इस द्वीप पर कोरोनो वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

इस महामारी के कारण हांगकांग और चीन में पारंपरिक ड्रैगन बोट दौड़ का आयोजन रद्द कर दिया गया था. ताइपे में आयोजित दो दिवसीय दौड़ में चिलचिलाती धूप में प्रतिस्पर्धा करने के लिए लगभग 80 टीमें डाजिया रिवरसाइड पार्क में इकट्ठा हुईं.

मिंगचुआन विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र ने कहा कि कोविड-19 को लेकर चिंता करने की बात नहीं है. आप हर जगह जाते हैं. आपके शरीर के तापमान की जांच करते हैं. आयोजकों ने कोरोनो वायरस को लेकर कई सावधानी बरती हैं. जिसमें हैंड सैनेटाइजर देना और मास्क लगाना मुख्य हैं. इस रेस में समर्थकों को भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई थी.

पढ़ें-हांगकांग : पुलिस अधिकारी पर महिला प्रदर्शनकारी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप

चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की बीजिंग समिति के कार्मिक विभाग के उप प्रमुख वांग जीकुन ने कहा कि ड्रैगन बोट फेस्टिवल से संबंधित सभी गतिविधियां इस साल ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. चीन में कोरोना वायरस फिर से अपने पैर पसारने लगा है, जिसको देखते हुए चीनी राजधानी ने शहर के कुछ हिस्सों को बंद कर दिया और यात्रा पर सख्त प्रतिबंध लगा दिए. यहां 250 से अधिक कोरोनो वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details