दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ताइवान ने अमेरिकी राजदूत की यात्रा का किया स्वागत, चीन खफा - अमेरिकी राजदूत की यात्रा का स्वागत

ताइवान ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के अंतिम सप्ताह में होने वाली एक अमेरिकी राजदूत की यात्रा का स्वागत किया है. जिसके खिलाफ चीन पहले ही चेतावनी दे चुका है. अमेरिका की राजदूत केली क्राफ्ट 13 से 15 जनवरी के बीच द्वीपीय देश ताइवान की राजधानी ताइपे की यात्रा करेंगी.

taiwan
taiwan

By

Published : Jan 8, 2021, 9:13 PM IST

ताइपे :ताइवान ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के अंतिम सप्ताह में होने वाली एक अमेरिकी राजदूत की यात्रा का स्वागत किया है. जिसके खिलाफ चीन पहले ही चेतावनी दे चुका है. अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित जो बाइडन के कार्यभार संभालने से पहले संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत केली क्राफ्ट 13 से 15 जनवरी के बीच द्वीपीय देश ताइवान की राजधानी ताइपे की यात्रा करेंगी.

यह भी पढ़ें-US हिंसा को चीन ने हांगकांग प्रदर्शनों जैसा बताया, चीनी नागिरकों ने जताई खुशी

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह यात्रा अमेरिकी सरकार के अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ताइवान के मजबूत समर्थन को और बल देगी. वहीं ताइवान के राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि वे इस यात्रा का ‘दिल खोलकर स्वागत’ करते हैं और इस यात्रा को लेकर अंतिम दौर की चर्चा अब भी जारी है. राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह यात्रा ताइवान और अमेरिका के बीच पुख्ता दोस्ती का प्रतीक है. अमेरिका-ताइवान साझेदारी को और मजबूत करने में यह यात्रा सकारात्मक तरीके से मददगार साबित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details