बीजिंग :ताइवान की सुरक्षा पर मंडरा रहे चीनी खतरे के बीच देश के रक्षा मंत्रालय ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें ताइवान की सेना को विमान-रोधी, एंटी-टैंक और एंटी-शिप मिसाइलों को एक मॉक हमला करते हुए दिखाया जा रहा है.
ताइवान ने इस वीडियो के माध्यम से चीन को चेतावनी दी है. वीडियो जारी करते हुए ताइवान रक्षा मंत्रालय ने चीन को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उसकी सैन्य क्षमता को कम करके नहीं आंकना चाहिए. वह अपने देश की रक्षा करने में सक्षम है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने मंत्रालय के हवाले से कहा, 'सबसे अहंकारी देश (चीन) बिना सोचे समझे युद्ध के लिए उकसा सकता है. अज्ञानी सरकार युद्ध की आग में झोंक सकती है.
मंत्रालय ने आगे कहा कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा बार-बार उकसावे से काम नहीं चलेगा.
मंत्रालय ने कहा, 'इससे ताइवान के लोगों के क्रोध और प्रतिशोध को ट्रिगर करने और ताइवान स्ट्रेट में शांति और स्थिरता को चोट पहुंचाने का प्रभाव होगा.'
बुधवार को ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने कहा कि हमारी सेना पूरी तरह से सक्षम है और हम सैन्य स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. हम जनता को आश्वस्त कर रहे हैं कि हमारी सेना देश की रक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम है.
उल्लेखनीय है कि चीन की सेना ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब चीनी मीडिया ने एक दिन पहले ही पीएलए की नई तियानेली 500, 500 किग्रा (1,100lb) सटीक-निर्देशित मूनिशन डिस्पेंसर और हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल के ब्योरे का खुलासा किया था.
पढ़ें - वियतनाम ने भारत को दक्षिण चीन सागर की स्थिति से अवगत कराया
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने आगे बताया कि मंगलवार को CCTV ने ताइवान के उत्तरी और दक्षिणी दोनों छोरों पर PLA द्वारा लाइव-फायर अभ्यास करने की एक रिपोर्ट प्रसारित की, और एक दिन बाद PLA द्वारा मंचित लाइव-फायर ड्रिल के फुटेज जारी किए.
इसके अलावा, 13 अगस्त को, पीएलए पूर्वी थियेटर कमांड ने कहा कि उसने हाल ही में ताइवान स्ट्रेट के उत्तर और दक्षिण छोर पर युद्ध अभ्यास किया था.