दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ताइवान राष्ट्रपति चुनाव : नेशनलिस्ट पार्टी ने हान कुओ-यू को बनाया उम्मीदवार

नेशनलिस्ट पार्टी ने 2020 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हान कुओ-यू उम्मीदवार चुन लिया है. पिछले कुछ हफ्तों में फोन पर कराए गए एक सर्वे में 45 प्रतिशत वोट हासिल किए थे.

हान कुओ-यू

By

Published : Jul 15, 2019, 10:44 PM IST

नई दिल्ली: ताइवान की विपक्षी नेशनलिस्ट पार्टी ने सोमवार को चीन समर्थक मेयर हान कुओ-यू को 2020 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

हान कुओ-यू ने जनवरी में होने वाले चुनाव में राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन को चुनौती देंगे.

हान कुओ-यू बने उम्मीदवार

बता दें कि हान कुओ-यू ने राष्ट्रवादी पार्टी के प्राथमिक में चार अन्य दावेदारों को हराया. जिसमें फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी के पूर्व अध्यक्ष अरबपति टेरी गो, भी शामिल थे.

पार्टी के मुतबिक हान ने पिछले कुछ हफ्तों में फोन पर कराए गए एक सर्वे में 45 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. उनके बाद गौ ने 28 प्रतिशत वोट हासिल किए.

गौरतलब है कि हान ने चीन के साथ शांति बनाने की कसम खाई है. इसी के चलते उन्होंने मार्च में चीनी अधिकारियों के साथ मुलाकात की और चार चीनी शहरों के साथ 5.2 बिलियन न्यू ताइवान डॉलर ($ 165 मिलियन, € 149 मिलियन) का कृषि सामान बेचने के लिए समझौते किए.

पढ़ें- चीन समर्थक नेताओं पर दबाव बढ़ाने के लिए हांगकांग में सरकार विरोधी प्रदर्शन

हान नवंबर में पोर्ट सिटी के मेयर बने थे. आम तौर पर डेमोक्रेटिव पार्टी का स्थानीय अर्थ व्यवस्था पर अच्छा कंट्रोल है लेकिन त्सई की सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी को नवंबर में हुए स्थानीय चुनावों उस समय में बड़ा झटका लगा जब अर्थव्यवस्था के प्रबंधन को लेकर मतदाताओं ने असंतोष जताया.

आपको बता दें कि 1949 में गृह युद्ध को दौरान ताइवान चीन से अलग हो गया था लेकिन चीन अभी भी द्वीप पर संप्रभुता का दावा करता है साथ ही बल प्रयोग की भी धमकी भी देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details