दमिश्क :सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद और उनकी पत्नी जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. राष्ट्रपति कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी.
उनके कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रथम नागरिक दंपति ने कोविड-19 के हल्के लक्षण महसूस करने के बाद पीसीआर परीक्षण कराया. असद (55) एवं उनकी पत्नी अब घर में दो से तीन सप्ताह तक पृथक वास में रहेंगे और फिर कामकाज पर लौटेंगे.