दमिश्क: सीरिया की राज्य संचालित समाचार एजेंसी ने बड़ा दावा किया है. एजेंसी का कहना है कि इजराइल ने दक्षिणी सीरिया में एक सैन्य स्थान पर हमला किया है, जिससे कुछ जगहों को नुकसान पहुंचा है.
साना ने कहा कि अल-हारा पहाड़ी पर बुधवार सुबह हुए हमले के दौरान सीरियाई हवाई सुरक्षा बलों ने अपने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले इजरायल की कुछ मिसाइलों को मार गिराया.
न्यूज एजेंसी का कहना है कि हमले के बाद इजराइली सेना सीरिया सैन्य रैडार को जाम कर दिया.
इजरायल आमतौर पर पड़ोसी देश सीरिया में अपने हमलों से संबंधित रिपोर्टों पर टिप्पणी नहीं करता है. हालांकि, उसने हाल ही में वहां ईरानी लक्ष्यों को स्वीकार किया है.
समाचार एजेंसी द्वारा जारी वीडियो. (सौ. APTN) सीरिया ने इजराइल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसने दो जून को हमला किया, जिसमें सीरिया के चार जवान मारे गए.
सालों तक इजरायल ईरान के खिलाफ अपने हमलों और पड़ोसी सीरिया में सक्रिय शिया प्रॉक्सियों के बारे में बड़े पैमाने पर चुप रहा है, लेकिन हाल के महीनों में सैन्य और राजनीतिक नेता इन गतिविधियों के बारे में तेजी से आगे बढ़ कर बाते कर रहे हैं.