दमिश्क : सीरिया की राजधानी में बुधवार तड़के इजराइल की ओर से दो मिसाइल दागी गईं इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है.
सरकारी समाचार एजेंसी 'सना' ने बताया कि मिसाइल इज़राइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स से दागी गईं, जिसे राजधानी दमिश्क के दक्षिण हिस्से में एक मकान को निशाना बनाते हुए दागा गया था. सीरिया रक्षा प्रणाली ने एक मिसाइल को बीच में ही रोक दिया. हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ है.