बेरूतः मध्य सीरिया के एक सैन्य हवाई अड्डे पर विस्फोट होने की सूचना मिली है. इस विस्फोट में 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. हालांकि, विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
ब्रिटेन स्थित संगठन सीरियन ऑब्जरवेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि होम्स प्रांत के शायरात एयरबेस पर यह विस्फोट कैसे हुआ, इस बारे में फिलहाल कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं है.
पढ़ें-मॉस्को की पुरानी फैक्ट्री में लगी भीषण आग
वहीं एक सरकारी एजेंसी ने कहा है कि पुराने गोला-बारूद की ढुलाई के दौरान तकनीकी गड़बड़ी से कुछ लोगों की मौत हुई है. बता दें, सीरिया के मध्य में स्थित शायरात एयरबेस प्रशासन का सबसे महत्वपूर्ण सैन्य ठिकाना है.
अप्रैल 2017 में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके खान शेखून में सीरियाई सरकार ने रासायनिक हमला किया था, इस हमले में 80 से अधिक लोग मारे गए थे. पेंटागन के अनुसार, अमेरिका खुफिया तंत्र ने इसे रासायनिक हमले के लिए विकसित किय था.