बैंकॉक : म्यांमार (Myanmar) की अपदस्थ नेता आंग सान सू ची (Suu Kyi) के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही. अभियोजन ने अपनी दलील पेश करते हुए कहा कि उन्होंने सार्वजनिक अव्यवस्था पैदा की और कोरोना वायरस को लेकर लगाई गई पाबंदियों का उल्लंघन किया.
ये आरोप कुछ उन आरोपों में शामिल है जिनका इस्तेमाल सत्तारूढ़ जुंटा उन्हें बदनाम करने और अपने नियंत्रण को और पुख्ता करने के लिए करना चाहती है.
सेना ने एक फरवरी को तख्तापलट के बाद सू ची और उनकी सरकार तथा पार्टी के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था. उनमें से कुछ शीर्ष हस्तियों के खिलाफ आपराधिक आरोप लगाए गए थे जिनमें से अधिकतर को उनके समर्थकों व स्वतंत्र पर्यवेक्षकों ने फर्जी करार दिया था.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई निंदा
दशकों के सैन्य शासन के बाद हुए लोकतांत्रिक सुधारों को इस तख्तापलट ने बदल दिया और इसे लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा भी हुई. सू ची और उनकी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी को पिछले साल नवंबर में हुए आम चुनावों में मिली एकतरफा जीत के बाद पांच साल के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करनी थी.
मिलने के लिए सीमित समय दिया जा रहा
अपनी गिरफ्तारी के बाद से सू ची सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आई हैं और उनके वकीलों ने कहा कि उन्हें अभी कहां रखा गया है, इसकी जानकारी नहीं है. उन्हें अपनी कानूनी टीम से मिलने के लिए भी सीमित समय दिया जाता है. मंगलवार के सत्र में सू ची के खिलाफ लगाए गए देशद्रोह के आरोपों के साथ ही कोविड-19 पाबंदियों के उल्लंघन का मामला भी शामिल था.