यंगून : म्यांमार की पुलिस ने अपदस्थ नेता आंग सान सू ची पर अपने आवास में अवैध तरीके से आयातित कई वॉकी-टॉकी रखने का आरोप लगाया है. सू ची की पार्टी के सदस्यों ने बुधवार को कहा कि सेना ने उन्हें कुछ दिन हिरासत में रखने के लिए ये आरोप लगाए हैं.
सेना ने सोमवार को तख्तापलट करते हुए सू ची समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया था. उसी दिन नयी संसद के सत्र की शुरुआत होने वाली थी. सू ची की पार्टी के नेताओं ने कहा है कि वह अपने आवास से बाहर नहीं निकली हैं और उन्हें नजरबंद कर दिया गया है. तख्तापलट के दो दिन बाद सू ची पर अवैध तरीके से आयातित वॉकी-टॉकी रखने के आरोप लगाए गए हैं.
पुलिस सू ची को अगले कुछ दिन तक हिरासत में रखना चाहती है वहीं तख्तापलट के बाद सरकारी आवास तक सीमित किए गए सैकड़ों सांसदों को 24 घंटे के भीतर राजधानी से अपने गृह क्षेत्र चले जाने को कहा गया है. सू ची की पार्टी के एक सांसद ने यह जानकारी दी.
आरोपों के तहत सू ची पर अधिकतम तीन साल जेल की सजा हो सकती है. आरोपपत्र में कहा गया कि सू ची के अंगरक्षक गैरपंजीकृत वॉकी टॉकी का इस्तेमाल कर रहे थे.
नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के प्रवक्ता क्यी टो ने सू ची के खिलाफ आरोपों की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि देश के अपदस्थ राष्ट्रपति विन मिंट पर प्राकृतिक आपदा प्रबंधन कानून के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. यह आरोपपत्र एक फरवरी का है और इसके तहत उन्हें 15 फरवरी तक हिरासत में रखा जा सकता है.
लोकतंत्र की दिशा में प्रगति कर रहे म्यांमार के लिए तख्तापलट एक स्याह पहलू है और इसने रेखांकित किया कि सैन्य जनरलों का इस देश में कितना ज्यादा दखल है.