इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पाकिस्तानी मूल की दो लड़कियों की रहस्यमय मौत के बीच पुलिस ने कहा कि इस मामले में गड़बड़ी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता.
दोनों लड़कियां-मारिया (24) और नाडिया (17) लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर गुजरात सिटी में अपने घर में बेहोश मिली थीं और संदेह है कि वे झूठी शान की खातिर हत्या (ऑनर किलिंग) का शिकार हुई हैं۔
पुलिस के अनुसार दोनों ब्रिटिश लड़कियां अपने घर के बाथरूम में मृत मिली थीं और संभवत: हीटर से गैस रिसाव के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई.