बीजिंग, पुलिस ने पूर्वी चीन में रासायनिक विस्फोट मामले में 17 और संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इस विस्फोट में 78 लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे.
यह विस्फोट हाल के वर्षों में देश की सबसे खराब औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक था और इसके चलते संयंत्र बंद करना पड़ा था.
बांग्लादेश मेडिकल कॉलेज में भारतीय छात्रा की मौत, शव लेकर विमान भारत के लिए रवाना
यांगचेंग शहर की सरकार ने टि्वटर की तरह चलने वाले वीबो अकाउंट पर कहा कि पुलिस ने 17 संदिग्धों के खिलाफ ‘आपराधिक बलपूर्वक कदम उठाए हैं. इसके साथ ही इस विस्फोट में संबंध में गिरफ्तार लोगों की संख्या 26 पर पहुंच गई है. 21 मार्च को हुए विस्फोट से औद्योगिक पार्क ढह गया और उसके आसपास के मकानों की खिड़कियों के शीशे टूट गए.