मनीला :फिलीपींस में आए इस साल के सबसे बड़े तूफान गोनी से अब तक 16 लोग की मौत हो चुकी है. इसके अलावा तूफान के कारण 3.9 लाख लोगों को विस्थापित भी करना पड़ा है. तूफान से करीब 13 हजार घर तबाह हो चुके हैं.
तूफान ने सबसे ज्यादा असर देश के प्रमुख आइसलैंड ल्यूजोन पर डाला है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ल्यूजोन में तूफान की सबसे ज्यादा मार झेलने वाले क्षेत्र बिस्कोल के नागरिक सुरक्षा कार्यालय (ओसीडी) ने कहा कि अल्बे प्रांत में और कैटंडुआनस द्वीप प्रांत में तूफान से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई.
इसके अलावा अल्बे प्रांत के गिनोबाटन शहर में 3 लोगों के लापता होने की खबर है. गोनी के कारण 3.9 लाख से अधिक लोगों को विस्थापित करना पड़ा है. इनमें से 3.45 लाख लोग सरकारी केंद्रों में रह रहे हैं.