दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

आत्मघाती कार बम विस्फोट में 30 अफगान पुलिसकर्मियों की मौत - car bomb attack in afghanistan

अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में एक सैन्य शिविर पर आत्मघाती कार बम विस्फोट की खबर है. हमले में कम से कम 30 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए.

आत्मघाती कार बम विस्फोट
आत्मघाती कार बम विस्फोट

By

Published : Nov 29, 2020, 4:03 PM IST

काबुल :अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में रविवार को एक सैन्य शिविर में हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम 30 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए. इसकी जानकारी शीर्ष अधिकारियों ने दी है.

स्थानीय सरकार के प्रवक्ता वहादुल्ला जुमजादा ने सिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया कि लक्षित शिविर (गजनी शहर में) जो सार्वजनिक सुरक्षा पुलिस बलों के अंतर्गत आता है, वहां रविवार की सुबह हमला हुआ. पुलिस अधिकारियों ने हमलावरों को जवाब दिया है.

अधिकारी ने कहा कि भीषण विस्फोट के कारण आसमान में धुएं का गुब्बारा सा बन गया, जिससे शहर का बाहरी इलाके कला-ए-जोज में दहशत का माहौल पैदा हो गया.

इस हमले में मरने वालों और घायलों की पुष्टि करते हुए प्रांतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशालय के प्रवक्ता जहीर शाह निकमल ने सिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया कि मरने वालों की संख्या में बदलाव हो सकता है.

पढ़ें-अफगानिस्तान में आत्मघाती कार बम हमले में चार की मौत, 40 घायल

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने सिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया कि रविवार को सुबह 7.37 बजे गजनी शहर को पड़ोसी दीयाक जिले से जोड़ने वाली सड़क पर एक विस्फोटक पदार्थ से लदे वाहन में विस्फोट हो गया, जिसके कारण उसके अंदर मौजूद एक आत्मघाती हमलावर की भी मौत हो गई.

इस हमले को लेकर अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने हमले के लिए तालिबान आतंकवादियों को दोषी ठहराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details