काबुल: अफगानिस्तान में एक बार फिर से आत्मघाती हमला हुआ है. यह हमलान पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद की सरकारी बिल्डिंग में किया गया है.
इस आत्मघाती हमलें में दस लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
काबुल: अफगानिस्तान में एक बार फिर से आत्मघाती हमला हुआ है. यह हमलान पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद की सरकारी बिल्डिंग में किया गया है.
इस आत्मघाती हमलें में दस लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि इससे पहले भी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक के बाद एक लगातार दो आत्मघाती हमले हुए. दोनों ही हमलों की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है.
बता दें कि तालिबान द्वारा किए गए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 22 लोग मारे गए.
इस विस्फोट के तुरंत बाद उत्तरी परवन प्रांत में अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी की एक रैली को निशाना बनाया गया. इसमें कम से कम 24 लोग मारे गए और 32 अन्य घायल हो गए. इनमें से कई महिलाएं और बच्चे थे.एक तालिबानी प्रवक्ता ने दोनों ही हमलों की जानकारी ली है.
प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए मीडिया से कहा दोनों ही हमलों के पीछे आत्मघाती हमला करने वाले तालिबानी आतंकी हैं.