दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिण अफगानिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत - काबुल धमाका

यह आत्मघाती हमला एक सैन्य जांच चौकी पर किया गया. जिसमें नौ लोगों के मारे जाने की खबर है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.

etvbharat
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Oct 1, 2020, 1:35 PM IST

काबुल : दक्षिणी अफगानिस्तान में एक सैन्य जांच चौकी को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती कार बम विस्फोट में चार नागरिकों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई.

हेलमंद प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता ओमर ज़वाक ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह आत्मघाती हमला नहरी साराह जिले में बुधवार देर रात हुआ जिसमें एक छोटा बच्चा और सुरक्षा बल के तीन जवान घायल भी हुए हैं.

उन्होंने बताया कि जिस वक्त हमलावरों ने जांच चौकी को निशाना बनाया उस वक्त कुछ लोग एक वाहन से वहां से गुजर रहे थे. इनमें दो महिलाओं की मौत हो गई.

फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

पढ़ें :पहले प्रेसिडेंशियल डिबेट में बाइडन ने ट्रंप को 'झूठा' कहा

आत्मघाती हमले की यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब तालिबान और अफानिस्तान सरकार की ओर से नियुक्त वार्ताकारों के बीच कतर में ऐतिहासिक शांति वार्ता चल रही है. इस वार्ता का मकसद संघर्ष को समाप्त करना और देश में शांति और स्थिरता के लिए रूपरेखा तैयार करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details