दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में नौ लोगों की मौत - प्रांतीय राज्यपाल के प्रवक्ता अताहुल्लाह खोगयानी

अफगानिस्तान में आत्मघाती हुआ है जिसमें तीन पुलिसकर्मी समेत नौ नागरिक मारे गए. पढ़िए पूरी खबर ..

अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में नौ लोगों की मौत

By

Published : Jun 13, 2019, 11:34 PM IST

काबुल: पूर्वी नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में एक आत्मघाती हमलावर अफगानिस्तान पुलिस के एक वाहन के निकट गया और खुद को उड़ा लिया. इस आत्मघाती हमले में तीन पुलिसकर्मी और छह नागरिक मारे गए.

प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शोएब साहक ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस हमले में 13 अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है.

प्रांतीय राज्यपाल के प्रवक्ता अताहुल्लाह खोगयानी ने बताया कि इस हमले का निशाना सुरक्षा बल थे और घायलों में से कई पुलिसकर्मी हैं.

पढ़ें:अफगानिस्तान में 200 से अधिक तालिबान कैदियों को रिहा किया

अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है लेकिन इस्लामिक स्टेट से संबद्ध इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस और तालिबान इस क्षेत्र में सक्रिय हैं. यह इस्लामिक स्टेट का गढ़ माना जाता है.

अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों पर लगभग रोजाना तालिबान और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी हमले करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details