दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला, 15 की मौत - नांगरहार प्रांत अफगानिस्तान

अफगानिस्तान में मंगलवार को एक आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 15 लोग मारे गए. सूत्रों के अनुसार यह विस्फोट नांगरहार प्रांत में हुआ. सूत्रों ने बताया कि यह हमला एक स्थानीय पुलिस अधिकारी के अंतिम संस्कार के दौरान हुआ.

suicide attack in afghanistan
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : May 12, 2020, 7:01 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में मंगलवार को एक आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 15 लोग मारे गए और 56 अन्य घायल हो गए.

सूत्रों के अनुसार कुज कुंअर जिले में एक पूर्व अफगान स्थानीय पुलिस अधिकारी का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तभी वहां तेज विस्फोट हुआ.

सूत्रों ने बताया कि मारे गए लोगों में से एक प्रांतीय परिषद के सदस्य अब्दुल्ला मलकजई थे. विस्फोट में घायलों को गंभीर हालत में कुज कुंअर और प्रांतीय राजधानी जलालाबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. किसी भी समूह ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

पढ़ें-जानें कब-कब हुईं अपने ही क्षेत्र में भूलवश सैन्य कार्रवाइयां

ABOUT THE AUTHOR

...view details