सिंगापुर : सिंगापुर में दीर्घावधि पास धारकों के लिए सीमाओं को फिर से खोले जाने के बाद 18 जून और छह अगस्त के बीच देश में प्रवेश करने वाले कोरोना वायरस से संक्रमित 10 लोगों में से लगभग आठ लोग भारत या फिलीपींस से थे. एक खबर में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है.
सिंगापुर ने 19 जून को दीर्घावधि पास धारकों के लिए के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोल दिया था.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने समाचार पत्र 'द स्ट्रेट्स टाइम्स' को बताया कि देश में सड़क, समुद्र और हवाई मार्ग से 18 जून और छह अगस्त के बीच 83 हजार से अधिक लोग आए हैं. इसी अवधि में बाहर से आए केवल 152 मामले है.