ढाका : कोरोना वायरस के कारण कॉलेजों में छुट्टी के मद्देनजर भारत ने यहां रह कर पढ़ाई कर रहे अपने छात्रों से कहा कि वे घबराएं नहीं और अपने छात्रावासों में ही रहें. कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में 16,500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
भारत सरकार की तरफ से यह परामर्श उन खबरों के बीच आया है, जिनमें कहा गया कि कॉलेज बंद होने के बाद भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बेनापार्ट में ढाका में पढ़ रहे 70 कश्मीरी छात्रों का एक समूह फंस गया है. इस महामारी के प्रकोप की वजह से सरकार को यात्रा प्रतिबंध लगाने के लिए बाध्य होना पड़ा.
ढाका में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, 'हम भारतीय छात्रों से यह अनुरोध भी करते हैं कि अपने छात्रावासों में रहें और सुरक्षित रहें.