दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन के शिनजियांग में 6.0 तीव्रता का भूकंप

चीन के शिनजियांग में 6.0 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. इसका केंद्र प्राचीन रेशम मार्ग के शहर काशगर से 100 किलोमीटर पूर्व-पूर्वोत्तर था. यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप से इलाके में मिट्टी और लकड़ी से बनी इमारतों को नुकसान हो सकता है. पढ़ें पूरा विवरण...

strong-quake-hits-chinas-far-west-xinjiang-region
चीन के शिनजियांग में 6.0 तीव्रता का भूकंप

By

Published : Jan 20, 2020, 10:26 AM IST

Updated : Jan 20, 2020, 10:50 AM IST

बीजिंग : चीन के शिनजियांग प्रांत में रविवार रात को 6.0 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान सर्वे (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी.

यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 9:27 आया और इसका केंद्र प्राचीन रेशम मार्ग के शहर काशगर से 100 किलोमीटर पूर्व-पूर्वोत्तर था.

शुरुआती आकलन के मुताबिक भूकंप से जानमाल की हानि की कम आशंका है.

चीन के शिनजियांग में 6.0 तीव्रता का भूकंप

पढ़ें :इराकी ठिकाने पर पिछले सप्ताह ईरान के हमले में 11 अमेरिकी सैनिक हुए थे घायल

यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप से इलाके में मिट्टी और लकड़ी से बनी इमारतों को नुकसान हो सकता है. भूकंप का केंद्र जहां पर था वहां पहाड़ और रेगिस्तान है और आबादी का घनत्व बहुत कम है.

उल्लेखनीय है कि चीन में नियमित भूकंप आते हैं, खासतौर पर पश्चिमी पहाड़ियों और दक्षिण-पश्चिमी इलाके में. फरवरी 2003 में भी 6.8 तीव्रता का भूकंप शिनजिंयाग प्रांत में आया था, जिसमें 268 लोगों की मौत हुई थी और काफी नुकसान हुआ था.

Last Updated : Jan 20, 2020, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details