कोलंबो : श्रीलंका सरकार ने कोरोना महामारी के बीच पांच अगस्त को होने वाले आम चुनाव के प्रचार अभियान के लिए कड़े स्वास्थ्य दिशानिर्देश जारी किए हैं.
देश के सर्वोच्च निर्वाचन संगठन ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि राजनेता कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए तय किए गए सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, ऐसे में चुनाव कराना 'बहुत कठिन' होगा.
इस बीच शुक्रवार की रात एक विशेष राजपत्रित अधिसूचना द्वारा दो पन्नों के दिशा निर्देश जारी किए गए, जिनमें कहा गया कि चुनावी रैली में 300 से अधिक लोग नहीं होने चाहिए. दिशानिर्देशों के अनुसार पार्टी नेताओं के सम्मिलित होने पर आयोजन में अधिकतम 500 लोगों को आने की अनुमति होगी.
चुनावी रैलियों के आयोजकों को 24 घंटे पहले स्वास्थ्य प्राधिकारियों को सूचित करना होगा और रैली तथा बैठकों में हाथ धोना और एक मीटर की दूरी रखना आवश्यक होगा. इसके अलावा सभी को हर समय मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.