काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. हर दिन तालिबान अफगानिस्तान के नए प्रांतों पर कब्जे का प्रयास कर रहा है. जानकारी के मुताबिक तालिबान ने अब पंजशीर में कब्जे का दावा किया है. वहीं, तालिबान के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अहमद मसूद ने तालिबान से पंजशीर में जंग रोकने की बात कही है.
पंजशीर में नॉर्दर्न एलायंस और तालिबानी लड़ाके आमने-सामने हैं. बीते कुछ दिनों से लगातार तालिबान द्वारा पंजशीर में घुसपैठ की कोशिश की जा रही है, तालिबान (Taliban) का दावा है कि वह पंजशीर (Panjshir) पर कब्जा कर चुके हैं. लेकिन नॉर्दर्न एलायंस ने इसे गलत बताया है.
हालांकि, अब नॉर्दर्न एलायंस (NA) की ओर से सीजफायर की अपील की गई है और बातचीत से मसला हल करने को कहा गया है. ये बयान तब आया है जब पिछले दिनों में तालिबान की ओर से पंजशीर में हमले तेज़ कर दिए गए हैं.
नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट ऑफ अफगानिस्तान (NRF) ने एक बयान जारी किया है. बयान में तालिबान से सीजफायर करने की मांग की गई है और युद्ध खत्म कर बातचीत करने को कहा गया है. इसके अलावा पंजशीर पर जो प्रतिबंध लगाए गए हैं, उन्हें हटाकर आम लोगों को राहत देने की अपील की गई है.
NRF का कहना है कि हम सभी विवादों का बातचीत से हल चाहते हैं, हमें उम्मीद है कि तालिबान तुरंत पंजशीर में जारी अपने मिलिट्री ऑपरेशन को बंद करेगा. इस मामले में हाई-लेवल मीटिंग की जरूरत है. इस दौरान पंजशीर पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटा देना चाहिए. NRF ने कहा है कि अगर तालिबान अपने हमले बंद करता है, तो हम भी अपने लड़ाकों को शांत कर देंगे.