दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत से कोविड टीके की 20 से 30 लाख डोज खरीदेगा श्रीलंका - indian vaccine

भारत के सीरम इंस्टीट्यूट ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर कोविशील्ड टीका विकसित किया है. अब इस टीके की 20 से 30 लाख डोज श्रीलंका खरीदेगा.

covishield
covishield

By

Published : Jan 27, 2021, 6:23 PM IST

कोलंबो : श्रीलंका अगले दो दिनों के दौरान भारत की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित टीके की 20 से 30 लाख डोज खरीदेगा. एक शीर्ष श्रीलंकाई अधिकारी ने यह जानकारी दी.

राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के सलाहकार ललित वीरातुंगा ने बताया कि भारत से श्रीलंका को मुफ्त में दिए जाने वाले टीकों के पहुंचने के बाद भारत से इन टीकों की खरीद की जाएगी.

उन्होंने बताया कि भारतीय कोविशील्ड टीका आने वाला है और यह खेप राष्ट्रपति राजपक्षे द्वारा कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ली जाएगी.

अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, सुरक्षा बलों एवं पुलिसकर्मियों और बुजुर्ग लोगों समेत कुल 2,50,000 लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाएगा.

देश में टीकाकरण कार्यक्रम के लिए पूर्वाभ्यास सप्ताहांत में हुआ था और इस कार्यक्रम की शुक्रवार को शुरुआत होगी.

पढ़ें :-भारत से भेजी गई कोरोना टीके की पहली खेप बांग्लादेश पहुंची

वीरातुंगा ने बताया कि चीन से भी 3,00,000 मुफ्त टीके मिलने हैं और टीके के लिए सरकार रूस से भी अनुरोध करेगी.

श्रीलंका में पिछले साल मार्च से गत 26 जनवरी तक कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग 60 हजार मामले दर्ज किए गए हैं और इस महामारी से 288 लोगों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details