कोलंबो : श्रीलंका अगले दो दिनों के दौरान भारत की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित टीके की 20 से 30 लाख डोज खरीदेगा. एक शीर्ष श्रीलंकाई अधिकारी ने यह जानकारी दी.
राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के सलाहकार ललित वीरातुंगा ने बताया कि भारत से श्रीलंका को मुफ्त में दिए जाने वाले टीकों के पहुंचने के बाद भारत से इन टीकों की खरीद की जाएगी.
उन्होंने बताया कि भारतीय कोविशील्ड टीका आने वाला है और यह खेप राष्ट्रपति राजपक्षे द्वारा कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ली जाएगी.
अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, सुरक्षा बलों एवं पुलिसकर्मियों और बुजुर्ग लोगों समेत कुल 2,50,000 लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाएगा.