दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

श्रीलंका ने शिया धार्मिक कार्यक्रम के खिलाफ प्रदर्शन पर रोक लगायी - दाउदी बोहरा संप्रदाय

श्रीलंका की कोर्ट ने आज दो अतिराष्ट्रवादी बौध्द संगठन को शिया मुस्लमानों के अहम दिवस के खिलाफ प्रदर्शन पर रोक लगा दी. इसके बाद पुलिस प्रवक्ता गुनासेकरा ने कहा कि पुलिस के पास सूचना है कि दोनों राष्ट्रवादी संगठन राजधानी में कार्यक्रम में खलल डालने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पढ़ें पूरी खबर....

पुलिस प्रवक्ता गुनासेकरा ( फाइल फोटो)

By

Published : Sep 1, 2019, 10:30 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:53 AM IST

कोलंबोः श्रीलंका की एक अदालत ने आज दो अतिराष्ट्रवादी बौद्ध संगठनों को शियाओं के एक अहम दिवस के खिलाफ प्रदर्शन करने से रोक दिया. यह ईस्टर संडे के आत्मघाती बम हमलों के बाद देश में पहला ऐसा मुस्लिम कार्यक्रम है.

पुलिस प्रवक्ता रूवान गुनासेकरा ने बताया कि कोलंबो की मजिस्ट्रेट अदालत ने बौद्ध भिक्षुओं की अगुवाई वाले दो संगठनों के खिलाफ यह आदेश जारी किया है, जिन्होंने यहां शिया मुसलमानों के दाऊदी बोहरा संप्रदाय के एक धार्मिक कार्यक्रम में बाधा डालने की योजना बनायी थी.

दुनियाभर से दाउदी बोहरा संप्रदाय के करीब 25000 लोग 10 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के लिए शनिवार से कोलंबो में जुट रहे हैं. यह कार्यक्रम आशूरा के साथ समाप्त होगा.

पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत की याद में इस दिन को मनाया जाता है.

पढ़ेंः श्रीलंका: राष्ट्रपति ने PM पर लगाया आरोप, कहा- तमिलों के लिए नहीं करते हैं काम

गुनासेकरा ने बताया कि पुलिस के पास सूचना है कि दोनों राष्ट्रवादी संगठन राजधानी में कार्यक्रम में खलल डालने की योजना बना रहे हैं जिसके बाद पुलिस और सैनिकों ने सुरक्षा बढ़ा दी है.

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ये संगठन क्या योजना बना रहे थे लेकिन राष्ट्रवादी संगठन ने इस बौद्ध बहुल देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते रहे हैं.

(पीटीआई इनपुट)

Last Updated : Sep 29, 2019, 2:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details